
Photo Source: Social Media
इंडियन प्रीमियम लीग 2021 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने है। दिल्ली की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। राजस्थान के विकेटकीपर संजू सैमसन ने राहुल तेवतिया की गेंद पर शानदार स्टंपिंग की। धोनी की तरह करतब दिखाते हुए संजू सैमसन ने सबसे रॉकेट जैसे तेज स्टंपिंग का नमूना पेश किया।
#NewsAlert #Update #News #CSK #RCB #MI #DC #KKR #SRH #PBKS #RR #RRvDC #DCvRR #WhistlePodu #IPL2021 #Yellove 🦁 pic.twitter.com/AOcaSeeOCI
— Prithvi Bharadwaj (@PrithviMatka) September 25, 2021
बड़ा शॉट खेलना चाहते थे श्रेयस अय्यर
तेवतिया 14वां ओवर कर रहे थे। श्रेयस इस ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे। हालांकि, तेवतिया ने बड़ी चतुराई से गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पटक दिया। श्रेयस की कमी से गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के ग्लव्स में जा लगी। जब तक श्रेयस टांग या बल्लेबाजी कर पाते, तब तक सैमसन ने बेलें बिखेर दी थीं। स्टंपिंग इतनी तेज थी कि श्रेयस अय्यर को सोचने का भी मौका नहीं मिला।
फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर को कॉल भेजी। रिप्ले में श्रेयस का पता चला। अब फैंस सोशल मीडिया पर सैमसन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। श्रेयस 43 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले धोनी कई बार बेहतरीन स्टंपिंग कर चुके हैं। 2018 में, उन्होंने वेस्टइंडीज के कीमो पॉल को 0.08 सेकंड में स्टंप किया। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, उन्होंने इयान बेल का सर्वश्रेष्ठ स्टंप भी निकाला।
दिल्ली ने राजस्थान को 155 रनों का लक्ष्य दिया था , हालकि दिल्ली कैपीटल ने इस मैच पर जीत हासिल की। श्रेयस के अलावा शिमरोन हेटमायर ने 28 और ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए। राजस्थान की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिए। वहीं कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला।