
नई दिल्ली: इंडीयन प्रीमियर लीग 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, इससे पहले सभी आठ टीमों ने अपने प्लेयर्स को रिटेन और ड्रॉप किया है। खास बात यह है कि नीलामी में आठ की जगह दस टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इन दो नए टीमों में नये कोच, कप्तान और कुछ नए खिलाड़ियों की भी एंट्री होगी। इस बीच लखनऊ की टीम को नया कोच मिल गया है। एक दमदार प्लयेर को इस टीम का कोच बनाया गया है।
यह खिलाड़ी बना कोच
एंडी फ्लावर को लखनऊटीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम के मुख्य कोच बने हैं। एंडी 2020 आईपीएल से पहले पंजाब किंग टीम से जुड़े थे और पिछले दो सीजन में मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ काम किया था। उनके पास बहुत सारा अनुभव है, जिसका फायदा लखनऊ की टीम को मिलेगा। एंडी अपने वक्त के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्हें कोचिंग का अनुभव भी है। जिम्बाब्वे का यह दिग्गज क्रिकेटर इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच भी रह चुका है। उनके नेतृत्व में, इंग्लिश टीम ने 2010 में टी20 विश्व कप जीता और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहा।
The Lucknow franchise of the Indian Premier League has confirmed Andy Flower as the head coach of the team. #IPL2022@vijaymirror with the details ⏬https://t.co/M5aRrnqjXw
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 17, 2021
एंडी को पहले से ही कोचिंग का अनुभव है
एंडी फ्लावर ने यहां जारी एक बयान में कहा, “मैं नई लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिए बेहद आभारी हूं। मुझे 1993 में इंडिया के अपने पहले दौरे के बाद से इंडीया का दौरा करना, खेलना और कोचिंग करना हमेशा पसंद रहा है। इंडिया में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और IPL फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है और मैं लखनऊ टीम और गोयनका के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
अगले साल IPL में खेलेगी लखनऊ की टीम
अगले वर्ष में दस टीमें खेलती नजर आएंगी। लखनऊ की टीम ने एंडी फ्लावर को कोच चुना है। टीम के मलिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘फ्लावर ने एक प्लयेर और कोच के तौर पर क्रिकेट इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। हम उनकी व्यावसायिकता का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि वह हमारे ‘दृष्टिकोण’ के अनुरूप काम करेंगे और हमारी टीम की विश्वसनीयता को बढ़ाएंगे।’ वहीं एंडी ने कहा कि मुझे यकीन है कि मैं चुनौतियों का लुत्फ उठाऊंगा.
यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
केएल राहुल बन सकते हैं लखनऊ की टीम के नए कप्तान। राहुल पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी कर रहे हैं। वह पंजाबकिंग्स के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। ऐसे में अगर कएल लखनऊ की टीम से जुड़ते हैं तो कप्तानी और विकेटकीपर की समस्या भी बल्लेबाज हल कर सकता है। आईपीएल रिटेंशन में पंजाबकिंग की टीम ने राहुल को रिटेन नहीं किया है।