Wednesday, May 31Beast News Media

मुम्बई इंडियंस ने इन तीन खिलाड़ियों को ठुकरा कर की सबसे बड़ी गलती, अब हिटमैन पर ही पड़ेंगे भारी

नई दिल्ली: जब भी आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम की बात होती है तो सबसे फर्स्ट मुंबई इंडियंस की टीम का नाम आता है। MI को आईपीएल की सबसे सफल टीम कहा जाता है। इस टीम ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। इस टीम की कामयाबी का सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों में टीम मैनेजमेंट का भरोसा बताया जाता है। मुंबई इंडियंस की टीम ने टीम इंडिया को कई मैच विनर भी दिए हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी इस टीम के लिए भी खेले, जिनकी क्षमता मुंबई टीम ने कभी नहीं दिखाई और ये खिलाड़ी अब दूसरी टीमों के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

जब भी T-20 फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होता है तो इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी आता है। ग्लेन कुछ ही बॉल में खेल को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखते हैं। मैक्सवेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई बार खुद को साबित किया है। मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-2013 की नीलामी में खरीदा था। लेकिन मुंबई ने ग्लेन को सिर्फ 3 मैचों में खेलने का मौका दिया। इसके बाद उन्हें 2014-सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया गया और मैक्सवेल IPL में नई टीम में शामिल हो गए और अगले सीज़न में वैल्यूएबल प्लेयर अवार्ड जीता।

क्रिस लिन

टी20 फॉर्मेट में क्रिस लिन का ऐसा नाम है कि अच्छे गेंदबाज-गेंदबाजी से पीछे हट जाते हैं। लेकिन इस लिस्ट में क्रिस लिन भी शामिल हैं, जिन्हें MI ने कभी मैच विनर नहीं माना। इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने साल 2020 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था। उस सीजन में क्रिस को एक भी मैच नहीं खिलाया गया था और क्रिस लिन सिर्फ बाहर बैठे थे और पूरे-सीजन में मैच देखते रहे। डी कॉक की गैरमौजूदगी में उन्हें साल 2021 सीजन भी खिलाया गया, लिन ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया, फिर भी फर्स्ट मैच के बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया।

युजवेंद्र चहाल

युजवेंद्र चहल इस टाइम T-20 में भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। चहल ने टीम इंडिया और आईपीएल दोनों में अपनी गेंदबाजी का हुनर ​​दिखाया है। यह गेंदबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के लिए खेलने से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। युजवेंद्र 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। लेकिन मुंबई की टीम ने युजवेंद्र को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया। उस मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 34रन दिए थे। चहल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो युजवेंद्र चहल ने 114 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल139 विकेट लिए हैं। चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *