Monday, May 22Beast News Media

‘मिस्टर आईपीएल‘ के साथ धोखा! जिगरी दोस्त धोनी ने भी छोड़ा साथ…रह गए खाली हाथ

IPL 2022 : ‘दोस्त दोस्त न रहा, प्यार प्यार न रहा’ पुराने हिंदी गाने के बोल आईपीएल हीरो सुरेश रैना के लिए एकदम सही बैठता है हैं, और यह वह नहीं है जो हमें क्रिकेट प्रशंसकों से कहना है। दरअसल, मेगा ऑक्शन 2022 में मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना अनसोल्ड रहे। अब नीलामी खत्म हो गई है, जिसका मतलब है कि सुरेश इस बार आईपीएल नहीं खेलेंगे। इसको लेकर क्रिकेटर फैंस काफी नाराज हैं। मिस्टर आईपीएल के फैंस फिलहाल सोशल मीडिया पर सीएसके के कप्तान और रैना के बेस्ट फ्रेंड MS Dhoni को कोस रहे हैं।

धोनी को कोसने लगे फैंस!

रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने एक ही दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। साल 15 अगस्त 2020 को धोनी ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की अंनोउसमेन्ट की थी, कुछ टाइम बाद रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। जय वीरू यानी धोनी-रैना की क्रिकेटजगत की दोस्ती के गाथागीत पढ़े जाते हैं। लेकिन रैना के फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि माही ने रैना को अपने साथ नहीं चुना। जिसके बाद प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए।

एक टाइम था जब सुरेश रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स का भावी कप्तान भी कहा जाता था। सुरेश रैना आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अबतक कुल 205 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.51 की औसत से कुल5528 रन बनाए हैं। हालांकि रैना के लिए पिछला सीजन खराब चला था। वहीं फैंस का मानना ​​है कि सीएसके ने उनसे वर्ष 2020 का बदला लिया है जब वह लीग छोड़कर देश लौटे थे।

रैना का आईपीएल करियर

क्रिकेट फैन्स रैना को मिस्टर-आईपीएल के नाम से बुलाते हैं और अब सुरेश रैना के गोल्डन आईपीएल करियर पर पावरब्रेक आ गया है। अपने आईपीएल करियर के दौरान, उन्होंने 205 आईपीएल मैचों में 136.73 के स्ट्राइकरेट से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एकशतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। रैना की आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारी 100 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *