
दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे सफल और महान कप्तानों में होती है। वह टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे विश्व कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के मेंटर यानी गाइड की भूमिका में नजर आएंगे।
हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन धोनी के टीम इंडिया मेंटर बनने से ज्यादा खुश नहीं हैं। दरअसल वॉन धोनी को लाखों भारतीयों की तरह मेंटर की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में एक खिलाड़ी के तौर पर देखना चाहते हैं।
धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने हाल ही में इंडीयन प्रीमियर लीग 2021 का खिताब जीता था। सीएसके ने फाइनल मैच में KKR को 27 रन से हरा दिया था। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाया है। चेन्नई के ट्रॉफी जीतने के बाद माइकल वॉन ने करोड़ों भारतीयों के दिल की बात कह दी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा कि धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटर की बजाय भारतीय टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेलना चाहिए। वॉन ने ऐसा लिखा और दो फनी इमोजी भी लगाए।
India’s Team mentor might be better off playing in the T20 WC … 😜😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 15, 2021