Tuesday, June 6Beast News Media

भारत टीम के हारने के बाद लोग ऐसे निकाल रहा अपना भड़ास

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार से भारतीय फैंस काफी निराश हैं। ट्विटर पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. विराट कोहली को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में ‘विराट कोहली एंड कंपनी’ को एक पारी और 76 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जबकि 2 टेस्ट खेले जाने बाकी हैं। टीम इंडिया को हार के समय काफी जद्दोजहद हो रही है।

टीम इंडिया फेल

टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रन पर सिमट गई, कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा. हालांकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने कुछ हिम्मत दिखाई, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई।

टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. खासकर विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का मजाक बनाया जा रहा है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *