
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज डेल स्टेन ने अचानक अपने संन्यास की खबर दुनिया को बता दी। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज स्टेन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 699 विकेट हैं।
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे स्टेन ने 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था। आपको बता दें कि स्टेन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 38 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया।
सबसे खतरनाक गेंदबाज क्रिकेट को कहा अलविदा
डेल स्टेन अपने समय के सबसे मजबूत तेज गेंदबाज माने जाते थे। स्टेन में तेज गति के साथ बेहतरीन लाइन पर गेंदबाजी करने की क्षमता थी. स्टेन लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। इस वजह से वह अपने करियर के दौरान कई बार चोटिल भी हुए। लेकिन अब स्टेन ने अपने 17 साल लंबे करियर को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मैच खेले हैं।
Announcement. pic.twitter.com/ZvOoeFkp8w
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 31, 2021
699 विकेट के नाम हैं
अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 699 टेस्ट विकेट हैं। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट, 125 वनडे में 196 और 47 टी20 मैचों में 64 विकेट लिए। दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज भी डेल स्टेन के खिलाफ कांपते थे. उनके तेज गेंदबाजी के दीवाने आज भी दुनिया भर में हैं.
भारत बहुत परेशान था डेल स्टेन से
टीम इंडिया के खिलाफ भी डेल स्टेन की गेंदबाजी हमेशा से ही कमाल की रही है. स्टेन ने भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप मैच में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा नागपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक ही पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। स्टेन ने ट्विटर के जरिए पूरी दुनिया के सामने संन्यास की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में अपने करियर के कुछ खास पलों की तस्वीर भी शेयर की है।