Wednesday, June 7Beast News Media

भुवनेश्वर कुमार समेत यह दिग्गज हुए ट्रोल, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इइंग्लैंड टीम ने 5 विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर बनाया। भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ आखिरी ओवर में मोईन अली ने 20 रन बनाए। इस ओवर में वाइड समेत कुल 21 रन आए। मोईन अली 20 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। जॉनी बेयरस्टो ने भी 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने मैदान पर तेज बल्लेबाजी की रणनीति अपनाई और यह काम कर गई। भुवनेश्वर कुमार ने 50 से ज्यादा रन खर्च किए। राहुल चाहर ने 43 रन दिए। अश्विन और बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, मोईन अली ने भुवी को ट्विटर पर अंतिम ओवर में आउट कर दिया।

मुझे नहीं समझ आया कि टेस्ट किये हुए युजी चहल को चाहर की जगह क्यों नहीं लिया गया


मुझे लगता है कि राहुल चाहर को मुख्य मैचों में नहीं खेलना चाहिए

राहुल चाहर की फॉर्म चिंताजनक है, चहल को लेना चाहिए था


समझ नहीं आया कि खत्म हो चुके भुवी को क्यों लिया गया


इस रेट से मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में भुवनेश्वर को ओवरटेक कर जाएंगे


पाकिस्तान को शुरू में इंडिया के खिलाफ रन बनाने होंगे, अंत में शमी और बुमराह के कॉम्बिनेशन के सामने आसान नहीं होगा


राहुल चाहर ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किये, फ़ास्ट स्पिनर का शानदार प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *