Wednesday, May 31Beast News Media

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के बदले इंग्लैंड को दो बड़े ऑफर दिया

मैनचेस्टर टेस्ट (IND vs ENG) के रद्द होने के एवज में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो और टी20 मैच खेलना चाहती है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट मैचों की जगह दो अतिरिक्त टी20 खेलने का प्रस्ताव दिया है। भारतीय टीम 2022 में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय टीम चाहती है कि इसमें दो और मैच जुड़ जाएं और यह पांच मैचों की टी20 सीरीज बन जाए।

मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई दो टी20 मैच खेलकर की जाएगी। टेस्ट मैच का प्रस्ताव अभी खुला है लेकिन इंग्लैंड बोर्ड टी20 मैचों पर भी विचार कर सकता है क्योंकि इससे उन्हें अधिक आर्थिक लाभ होगा।


पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने से ब्रॉडकास्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगर अगले साल टेस्ट की जगह टी20 मैच खेलने का फैसला होता है तो उनकी भी राय लेनी होगी. ब्रॉडकास्टर्स दो दिवसीय टी20 मैच के बजाय पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट का आयोजन करना पसंद करेंगे।

इसके अलावा टिकट, मेहमाननवाजी, खाना, पानी में टेस्ट क्रिकेट के आयोजन से टी20 से ज्यादा फायदा होगा. यही शेड्यूलिंग दो और टी20 मैच खेलने के आड़े आ सकती है।

5वां टेस्ट मैच कोरोना के कारण रद्द

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से मना कर दिया था और इस वजह से मैच रद्द कर दिया गया था। असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जताई थी. बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने को लेकर दुविधा जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *