
भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी सोमवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में अपना आखिरी मैच खेल रही है। इंडिया का सामना नामीबिया से है। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया जब फील्डिंग के लिए मैदान पर आई तो सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी। देश को कई महान खिलाड़ी देने वाले कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया खिलाड़ियों ने यह काली पट्टी बांधी है। द्रोणाचार्य अवार्डी कोच सिन्हा का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने सुबह तीन बजे अंतिम सांस ली।
तारक सिन्हा दिल्ली में सॉनेट क्रिकेट क्लब चलाते थे। इस बात की जानकारी BCCI ने भी दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया द्रोणाचार्य अवार्डी और बेहद सम्मानित कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज काली पट्टी बांधकर क्रिकेट मैदान पर उतरी है। तारक का तीन बजे शनिवार को निधन हो गया।’
#TeamIndia is wearing black armbands today to pay their tributes to Dronacharya Awardee and widely respected coach Shri Tarak Sinha, who sadly passed away on Saturday.#T20WorldCup #INDvNAM pic.twitter.com/U2LHEtsuN9
— BCCI (@BCCI) November 8, 2021
देश को दिए कई महान क्रिकेटर
तारक ने इंडिया को मौजूदा भारतीय टीम के अहम सदस्य विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत 12 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिए। ऋषभ के अलावा शिखर धवन, आकाश चोपड़ा, आशीष नेहरा, अतुल वासन, संजीव शर्मा, , रमन लांबा, रणधीर सिंह, सुरिंदर खन्ना केपी भास्कर, अजय शर्मा, मनोज प्रभाकर का नाम शामिल है। इसके अलावा तारक सिन्हा देश की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में से एक और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के कोच भी थे।