Monday, May 22Beast News Media

भारतीय टीम की इस बड़ी गलती पर फूटा गावस्कर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी

दुबई: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को न्यूजीलैंड ने भी इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हैं। भारत को अब दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान क्रिकेट की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और वह खुद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे, लेकिन इसके बावजूद उसे नेट रन रेट का ध्यान रखना होगा।

टीम इंडिया की बड़ी गलती

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हद से ज्यादा प्रयोग करने पड़े। इस मैच में भारत ने इशान किशन को प्लेइंग ग्यारह में मौका देने के लिए बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ की, जो उनके लिए काफी भयानक साबित हुई। ईशान किशन को ओपनिंग में मौका देने के लिए रोहित शर्मा को नंबर 3 पर शिफ्ट किया गया और विराट कोहली को भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। भारतीय टीम को यह प्रयोग काफी भारी लगा और सभी बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम में उलझे हुए थे। भारतीय क्रिकेट टीम की इस बड़ी गलती पर गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा है।

फूट पड़ा सुनील गावस्कर का गुस्सा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि इस मैच में सलामी जोड़ी को बदलने की क्या जरूरत थी। गावस्कर ने आज तक से कहा, ‘आप एक युवा खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भेजें। वहीं, आप रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को नीचे भेजते हैं। अगर रोहित शर्मा ने कहा होता कि उन्हें नंबर 3 पर खेलना है तो बात अलग है। लेकिन अगर रोहित ने यह नहीं कहा होता कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो रोहित को पहले या दूसरे नंबर पर जाना होगा।

गावस्कर ने आगे कहा, ‘आपने सलामी जोड़ी को तोड़ा और नए खिलाड़ी को शामिल किया। उसके बाद हिटमैन को नंबर-3 और कोहली को नंबर-4 पर भेजा। यह विराट का नहीं बल्कि पूरे थिंक टैंक का फैसला होगा। शुरुआत में अगर ईशान किशन 70-80 रन बनाते तो सभी यही कहते कि ये सही फैसला है। अब आपको आलोचना भी झेलनी पड़ेगी। चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन के पास मौका था।

भारत ने किशन और केएल राहुल को शुरुआती प्रयोग के लिए भेजा, लेकिन दोनों खिलाड़ी कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाए। जहां ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर इशान किशन को डेरिल मिशेल ने महज चार रन बनाकर कैच करा दिया। वहीं के-एल राहुल 18 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने। यहां से इंडियन पारी लड़खड़ा गई और 120 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *