
इसी वर्ष टी20 वर्ल्ड कप होना है और उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने एक बड़ा बयान देकर सबका ध्यान खींचा है। उनका ये बयान सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं, लेकिन मैनचेस्टर-यूनाइटेड के दिग्गज मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन के कोट से मिलता-जुलता राशिद लतीफ का दिया गया बयान थोड़ा अलग है। इस बयान में उन्होंने दो खिलाड़ियों की भी मांग की है। जिसमें विराट कोहली और बाबर आजम का नाम शामिल है।
वर्ल्ड कप जिताने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने की इन 2 बैट्समैनों की मांग
दरअसल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने 1 बार कहा था कि वह फ्रेंच फुटबॉलर जिनेदिन जिदान और लकड़ी के 10 टुकड़ों के साथ चैंपियंस-लीग जीत सकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी सर एलेक्स फर्ग्यूसन के इस मशहूर-कोट जैसा कोट दिया है। हालांकि इस कोट में लकड़ी के 10 टुकड़ों-की जगह लकड़ी के 9 टुकड़े और दो खिलाड़ी शामिल हैं। इस बारे में बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा,
‘मुझे विश्व कप में 2 खिलाड़ी दे दो जो मेरी टीम में हैं, एक विराट कोहली हैं और दूसरे बाबर आजम हैं और बाकी लकड़ी के 9 टुकड़े हैं, तब भी मैं विश्वकप जीतूंगा।’
इसी कोट के साथ इस पूर्व क्रिकेटर ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए अपना यह वीडियो शेयर किया है.
वनडे क्रिकेट में विराट और बाबर ने हासिल की खास उपलब्धि
आपको याद दिला दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती विश्वक्रिकेट के महान बड़े बल्लेबाजों में होती है। विराट कोहली के नाम एक वर्ल्ड कप खिताब भी दर्ज है। साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था, तब विराट कोहली को भी उस प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। इस मैच में विराट कोहली ने फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 35 रन बनाए थ
— Rashid Latif 🇵🇰 (@iRashidLatif68) April 6, 2022
वहीं उनका नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे क़ामयाब बल्लेबाजों में भी गिना जाता है। ऐसे में राशिद लतीफ के बयान का यह वीडियो सोशल-मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात करें बाबर आजम की तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्डकप 2021 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा उन्होंने अबतक 86 वनडे में 59.18 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल4261 रन बनाए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की गिनती दिगज्ज बल्लेबाजों की लिस्ट में होती है।