Monday, May 22Beast News Media

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- सुरेश रैना ने धोनी और चेन्नई का विश्वास तोड़ा, खो दी इमानदारी

नीलामी में दो प्लयेर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। एक हैं झारखंड के युवा खिलाड़ी ईशान किशन और दूसरे हैं इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना। ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में जोड़ा तो सुरेश रैना नीलामी में अनसोल्ड रहे। मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने पर बवाल

सुरेश रैना ने अपने आईपीएल सफर की स्टार्टिंग़ चेन्नई सुपर किंग्स से की थी। लेकिन जब उन्हें 2022 की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं रखा तो सभी हैरान रह गए। फैंस ने इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और MS धोनी को ट्रोल भी किया था। फैंस ने चेन्नई टीम पर रैना को धोखा देने का आरोप लगाया।

पूर्व क्रिकेटर बोले- सुरेश ने तोड़ा चेन्नई टीम और धोनी का भरोसा

सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के मामले में एक पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान सामने आया है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोले ने कहा कि सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स और खासकर एमएस धोनी का भरोसा तोड़ा। उन्होंने आगे कहा, IPL-2020 के दौरान रैना ने टीम के प्रति अपनी ईमानदारी खो दी। दरअसल रैना साल 2020 में आईपीएल खेलने यूएई गए थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इंडिया लौट आए थे।

साइमन डोले ने कहा- रैना का समय खत्म

साइमन डोले ने आगे कहा कि सुरेश रैना का अब टाइम खत्म हो गया है। रैना इस समय फॉर्म से बाहर चल रहे हैं, दूसरी शॉर्ट बॉल खेलने से भी डरते हैं। साइमन डोले ने आगे कहा, ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी 2 करोड़ की कीमत नहीं चुका सकती। साइमन ने कहा, ‘शुरुआत में रैना चेन्नई की टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी थे लेकिन अब उनका टाइम खत्म हो गया है।

चेन्नई के सीईओ ने बताया Suresh Raina पर बोली क्यों नहीं?

रैना के अनसोल्ड होने का मामला जब-तूल पकड़ने लगा तो चेन्नई के सीईओ ने बयान दिया और बताया कि आईपीएल हीरो रैना को बोली में क्यों नहीं लगाया गया। सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, रैना प्रथम हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी थे लेकिन मौजूदा फॉर्म को ध्यानमें रखते हुए वह टीम में फिट नहीं हुए। रैना आईपीएल के सुपरस्टार रह चुके हैं जिसमें उन्होंने 205मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से कुल5528 रन बनाए। नीलामी में उन्होंने अपना बेसप्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *