Monday, May 22Beast News Media

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने चुनी साल 2021 की टी-20 टीम, रोहित शर्मा-विराट कोहली लिस्ट में गायब

वर्ष 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इसे शेष होने में महज दो हफ्ते का वक्त बचा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रविवार को वर्ष 2021 के लिए अपनी T20 टीम का चयन किया। इस लिस्ट में कुछ बड़े नाम शामिल हैं और इसके साथ ही कुछ स्टार खिलाड़ी अपनी टीम में जगह बनाने में नकाम साबित हुए। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्होंने 2021 के लिए जो टी-20 टीम चुनी है उसमें हिंदुस्तान के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन इन दोनों बैट्समैन दिग्गजों का नाम इसमें शामिल नहीं है।

अपने यूट्यूब चैनल पर टीम की एलान करते हुए दानिश ने उन बारह खिलाड़ियों का खुलासा किया जिन्हें उन्होंने चुना है। इनमें पाकिस्तान के तीन, चार भारतीय, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो और न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी शामिल है। दानिश ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के दिगज्ज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को चुना। दानिश कनेरिया ने अपनी टीम में 4 ऑलराउंडरों को जगह दी है।

कनेरिया ने मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श, लियाम लिविंगस्टोन की जगह दी है। इसके बाद उन्होंने भारतीय स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में जगह दी है। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को टीम में जगह दी है। एडम ज़म्पा को बतौर स्पिनर टीम में जगह मिली है. उन्होंने ऋषभ पंत को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना। उन्होंने केएल राहुल और डेविड वार्नर को भी नहीं चुना, जिन्होंने T-20 वर्ल्ड कप में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीता था।

दानिश कनेरिया की वर्ष 2021 की T-20 टीम

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मिचेल मार्श, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, एडम जाम्पा, ऋषभ पंत। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *