Wednesday, June 7Beast News Media

पाकिस्तान के टी20 WC से बाहर होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने किया ऐसा काम कि हर किसी का जीत लिया दिल

सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारकर पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने जुनून से विश्व भर के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इस अहम मुकाबले से एक रात पहले रिजवान फेफड़े में संक्रमण के कारण अस्पताल में थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। संयुक्त अरब अमिरात (दुबई) के मेदुरे अस्पताल के डॉक्टर शाहीर सनलाबदीन ने यहां उनका इलाज किया और उनके हौसले और साहस की तारीफ की। अब पाक टीम खिलाड़ी ने डॉक्टर सनलाबदीन को खास तोहफा देकर 1 बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है।


इधर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें इलाज के बाद साइन की हुई टी-शर्ट दी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ कंगारु टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रनों की दमदार पारी खेली, जिससे टीम 20वे ओवर में 176 के टोटल तक पहुंच पाई। हालांकि बाद में टीम स्कोर का बचाव नहीं कर सकी।

टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तैयारी में मोहम्मद रिजवान की मदद करने वाले इंडियन डॉक्टर शाहीर सनलाबदीन ने सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के जज्बे की तारीफ की। सनलाबदीन ने क्रिकेटर का इलाज किया और उनके जल्दी ठीक होने को चमत्कार बताया। उन्होंने बताया कि रिजवान का दर्द पीक लेवल पर था, लेकिन फिर भी वह लगातार डॉक्टर से बोल रहे थे कि मुझे खेलना है।

पाकिस्तान बल्लेबाज रिजवान इस आईसीसी विश्व कप में 281 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ उनके कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने 303 रन बनाए हैं. रिजवान ने संयुक्त अरब अमिरात और ओमान की धरती पर खेले गए विश्व कप के छह मैचों में 70.25 की शानदार औसत और 127.73 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *