Wednesday, June 7Beast News Media

पाकिस्तान की जीत के लिए शिव मंदिर में हो रही पूजा, टीम जीती तो 2 दिन तक चलेगा लंगर

PAK vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे और दूसरे सबसे बड़े सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। संयुक्त अरब अमिरात के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर टीम को चुना है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा पाकिस्तान में जनता ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी मंदिरों में पूजा कर रहे हैं, साथ ही लंगर का भी आयोजन किया गया है।

शिव मंदिर में चल रही पूजा
दैनिक भास्कर अखबार रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की जीत के लिए लाहौर के भगवान शिव मंदिर में विशेष पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी काशीराम का कहना है कि दिवाली पर भी पाकिस्तान टीम की सफलता के लिए पूजा की जाती थी, आज सेमीफाइनल में पाकिस्तान की सफलता के लिए भगवान शिव और देवी मां की पूजा का कार्यक्रम रखा गया है।

दो दिन चलेगा लंगर
पाकिस्तान के दाता दरबार में पूजा के अलावा लंगर का कार्यक्रम भी रखा गया है। साथ ही पाक टीम की जीत के लिए दुआ भी की जा रही है। पाकिस्तान-लाहौर निवासी मोहम्मद अशफाक ने ऐलान किया है कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो लगातार दो दिन लंगर लगाया जाएगा और लोगों को खाना खिलाया जाएगा।

2 हजार लीटर दूध बांटा जाएगा, मिठाई बांटी जाएगी
वहीं रावलपिंडी के राजा बाजार में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां के नामी दूध कारोबारियों ने ऐलान किया है कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल जीतता है तो करीब 2 हजार लीटर दूध से बनी मिठाई बांटी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *