
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का शानदार सफर जारी है। टीम ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज अपने नाम की। इस जीत के साथ ही पाक टीम का सेमीफाइनल तक का टिकट लगभग पक्का हो गया है। पिछले दो मैचों में पाकिस्तान के लिए तूफानी पारी खेलने वाले आसिफ अली सुर्खियों में हैं। छक्कों से ज्यादा उनकी चर्चा पूर्व टीम इंडिया कप्तान एमएस धोनी के अंदाज में जश्न मनाने की वजह से होती है।
आसिफ ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 7 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की नाबाद पारी खेली। 18वें ओवर में इन 4 छक्कों ने मैच का रुख बदल दिया और PAM की जीत आसान कर दी इस मैच के दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में गन सेलिब्रेशन किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एम एस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ किया ये जश्न
साल 2005 में जयपुर वनडे में धमाकेदार मैच जिताने वाली पारी खेलकर माही ने अपना शतक इस तरह से मनाया। गन शॉट सेलिब्रेशन के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खतरा बयां किया था। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में श्रीलंका की ओर से दिए गए 299 रनों के लक्ष्य को 183 रनों की नाबाद पारी खेलकर हासिल कर लिया। यह पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान द्वारा एकदिवसीय मैचों में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
आइए कुछ चुनिंदा ट्वीट पर नजर डालते है
Close enough
#AsifAli#PAKvAFG #T20WorldCup #Pak #Afganisthan pic.twitter.com/bKyNHsQF9Q
— Bhanu Kumar Jha (@BhanuKumarJha) October 29, 2021
#PakvsAfg #Dhoni #AsifAli #Dubai #WorldT20 #T20WC #RememberTheNameAsifAli pic.twitter.com/oVtn43Bkd0
— Zeeshan Ali Rizvi (@zshalyrizvi) October 29, 2021
Caption this 👇#PAKvAFG #T20WorldCup #UnitedForPakistan #UnitedWeWin pic.twitter.com/1mQgXQEp6Z
— Islamabad United (@IsbUnited) October 29, 2021