
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 44 रन से पराजित कर दिया। इसी के साथ इंडिया टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे है। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी की भी बढ़िया शुरुआत हुई है। लेकिन दूसरे वनडे में एक वक्त ऐसा भी आया जब फैन्स को कप्तान शर्मा का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला। रोहित टीम इंडिया के एक प्लेयर पर बुरी तरह भड़क गए।
चहलो पर भड़के रोहित
दरअसल Team India के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक बार आपा खो बैठे थे। दरअसल हुआ यूं कि वेस्टइंडीज की पारी के 45वें ओवर के दौरान हिटमैन शर्मा ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। उस टाइम युजवेंद्र चहल मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे। रोहित चहल को लॉन्ग ऑफ पर वापस जाने के लिए कहता है लेकिन वह सुस्त दिखता है। इस बात पर रोहित को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने बीच मैदान पर युजवेंद्र को डांट भी लगाई।
rohit body’ing chahal is a constant 😭😭 pic.twitter.com/75vYsYgK0d
— riya (@reaadubey) February 9, 2022
चहल को जमीन पर पड़ गयी थी डांट
रोहित ने चहल को चिल्लाया और वापस जाने के लिए कहा। रोहित ने युजवेंद्र को डांटा और कहा, ‘वापस जाओ, तुम क्यों नहीं भाग रहे हो? चलो वहाँ दौड़ते हैं।’ इसके बाद युजवेंद्र वापस चले गए। रोहित का ऐसा रूप प्रथम बार मैदान पर देखा गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी Social Media पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित को युजवेंद्र चहल पर चिल्लाते हुए साफ सुना जा सकता है।
गेंदबाजों ने फिर किया कमाल
टीम इंडिया द्वारा दिए गए 238 रनों का पीछा करते हुए विंडीज की हालत और खराब हो गई। पहले मैच की तरह इस मैच में भी इंडिया टीम की गेंदबाजी शानदार रही। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के पहले पांच विकेट महज 76 रन पर गिरा दिए। वहीं वेस्टइंडीज की पूरी टीम 193 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए प्रसिद्धकृष्णा ने 4 विकेट लिए। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट उखड़े। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज के लिए शमर ब्रूक्स ने कुल44 रन बनाए। वहीं अकील हुसैन ने भी 34 रनों की पारी खेली।