Wednesday, May 31Beast News Media

‘धोनी की जगह दिनेश कार्तिक रहते तो 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीत जाते’

204.55 के स्ट्राइक रेट और पाँच छक्कों के साथ दिनेश कार्तिक ने आईपीएल-2022 में अब तक खेले तीन मैचों में धागा खोला है। हालांकि दिनेश कार्तिक निचले क्रम में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन जब भी वह मैदान पर बल्ला लाते हैं, विपक्षी टीम की हवा-टाइट हो जाती है। 5 अप्रेल के मैच का ही उदाहरण लें, आरसीबी का स्कोर 87 रन देकर पांच विकेट था।

दिनेश कार्तिक ने आकर राजेस्थान (RR) के गेंदबाजों को जमकर कुटा। सतवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए डीके ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर RCB को मैच जीतने में मदद की। दिनेश कर्तिक को इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिनेश कार्तिक की इस परफॉर्मेंस के बाद ट्विटर पर यूजर्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘धोनी की जगह अगर हम दिनेश कार्तिक को लेते तो 2014 और 2016 टी20 वर्ल्डकप जीत लेते।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिनेश कार्तिक धरती पर अब तक के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी हैं।’

एक ने लिखा, ‘मैच के बाद आरसीबी के कोच संजय बांगर का रिएक्शन जब कार्तिक से मिलता है तो दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए मैच खत्म करते हैं और ड्रेसिंग रूम में घुस जाते हैं।’ आपको बता दें कि RCB की टीम ने आईपीएल-2022 में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत मिली है।

दिनेश कार्तिक जिस लय में बल्लेबाजी करते रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि आने-वाले मैचों में इस सीजन में उनके बल्ले से रन निकलते देखे जा सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद कहा, ‘मैं लगातार खुद से कह रहा हूं कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *