
आईपीएल 2022 की नीलामी में जब सीएसके ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को वापस खरीद लिया तो सभी लोगो को यकीन था कि सुरेश रैना की भी टीम में वापसी होगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और चेन्नई टीम ने 25 खिलाड़ी खरीदे लेकिन सुरेश उनमें कहीं नहीं थे। चेन्नई के इस कदम के बाद उन्हें Socail Media पर जमकर ट्रोल किया गया।
वैसे चेन्नई सुपरकिंग की टीम एक बार फिर से जमकर ट्रोल हो रही है। दरअसल धोनी की टीम ने सोशल मीडिया पर चायना थाला सुरेश रैना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस प्लयेर को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सलाम किया है। चेन्नई ने रैना की सारी उपलब्धियां दो मिनट के वीडियो के जरिए फैन्स को बताईं। हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के बाद एम एस धोनी की इस टीम की जमकर आलोचना हो रही है।
💛 Inside out since '08! Anbuden Nandri Chinna Thala @imraina! 🦁
Full 📹 : https://t.co/sVOelS9LYt#SuperkingForever #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/uU5vLEl02C— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) February 21, 2022
एक फैन ने तो यहां तक लिखा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्म नहीं आती। वह दिखावा कर रही है कि सुरेशरैना से कोई समस्या नहीं है लेकिन नीलामी में उसका सम्मान नहीं किया। धोनी के जाते ही चेन्नई सुपरकिंग्स खत्म हो जाएगी।
2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में सुरेश रैना के साल 2008 से 2021 तक के सफर को दिखाया गया है। जिसमें आईपीएल रैना की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और साथी खिलाड़ियों के साथदोस्ती को दिखाया गया है। इसके साथ ही टीम के मालिक भी उनके प्रदर्शन और योगदान की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि फैन्स चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखावा कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि Raina का योगदान इतना शानदार था तो उन्हें नीलामी में क्यों नहीं खरीदा गया?
Most shameless franchise ever @ChennaiIPL
Pretends to act as if there's no problem with Raina ..but can't even respect him during the auction
Csk will come to and end very soon after dhoni leaving this franchise
— . (@farrfetchdd) February 21, 2022
आपको बता दें कि सुरेश रैना को मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है। रैना ने 200 इंडियन प्रीमियर लीग मैचों में 33 से अधिक की औसत से 5529 रन बनाए और उनका स्ट्राइकरेट 138 से अधिक था। रैना ने आईपीएल में दो शतक बनाए और 38 अर्धशतक उनके बेट्स से निकले। रैना ने 15 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते। रैना ने आईपीएल में 36 विकेट भी लिए थे जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.08 था जोवाकई में कमाल है।