Sunday, May 21Beast News Media

दादा का भी सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है विराट, खास इवेंट में दिया दिल जितने वाला बयान

विराट कोहली को ODI टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद से भारतीय क्रिकेट काफी विवादों में रहा है। पहले रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आईं और फिर विराट कोहली ने बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान को गलत साबित कर दिया।

इस बीच सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें विराट का रवैया (attitude) पसंद है, लेकिन वह बहुत लड़ते हैं। ऐसे में गांगुली के इस बयान को पूरे विवाद से जोड़ा जा रहा है। हालांकि दादा पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस मामले में उन्हें कुछ नहीं कहना है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड इससे ठीक से निपटेगा।

सौरव गांगुली ने गुड़गांव में एक ईवेंट के दौरान विराट को लेकर ये बात कही है। एबीपी न्यूज के मुताबिक दादा से पूछा गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का रवैया (attitude) पसंद है। जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें विराट का रवैया पसंद है, लेकिन वह बहुत लड़ते झगड़ते हैं। इसके बाद उनसे तनाव को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर बोर्ड अध्यक्ष का जवाब था कि जिंदगी में टेंशन नहीं है, स्ट्रेस पत्नी और प्रेमिका ही देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *