Sunday, May 28Beast News Media

डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का किया चयन

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा और इससे पहले डेल स्टेन भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुन चुके हैं। इसके साथ ही डेल ने उस दिग्गज खिलाड़ी का नाम भी बताया है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गेम चेंजर साबित हो सकता है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाजों वीवीएस लक्ष्मण और गेंदबाज डेल स्टेन को अपनी-अपनी प्लेइंग 11 चुनने को कहा गया। वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को अपनी टीम में चुना।

वहीं जब स्टेन ने अपनी टीम चुनी तो उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण की टीम से एक बदलाव किया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को मौका देने की बात कही। इस पर डेल स्टेन ने कहा,

वीवीएस लक्ष्मण ने बेहतरीन तरीके से टीम का चयन किया है, मैं वह ठीक से नहीं कर पा रहा हूं। लेकिन एक बदलाव मैं करना चाहूंगा कि मैं भुवनेश्वर कुमार की जगह शमी को शामिल करूंगा। मैं शमी को फॉर्म के आधार पर मौका दूंगा। भुवी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन मौजूदा फॉर्म के आधार पर मैं शमी के साथ जाऊंगा।

पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने अलराऊंडर हार्दिक पांड्या को बताया गेम चेंजर

हार्दिक पांड्या के चयन को लेकर डेल स्टेन ने कहा कि वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा

पंड्या एक गेम चेंजर है। यह काफी बड़ी बात है। चाहे उनके हाथ में गेंद हो या बल्ला, वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने हाल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और इसलिए मैं उनकी बल्लेबाजी के आधार पर उनका चयन कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *