Monday, May 29Beast News Media

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, निशाने पर होगा पोंटिंग का विश्व रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास है। वह पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। लेकिन इस सीरीज में विराट की मंशा बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने की होगी. इसके अलावा अगर विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

वैसे टेस्ट में देखा जाए तो विराट साल 2019 से विदेशी धरती पर रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विराट ने इस दौरान घरेलू सरजमीं पर 9 टेस्ट खेले और दो शतकों सहित 625 रन बनाए। विदेशी सरजमीं पर विराट ने 7 मैचों में 25.53 की औसत से केवल 332 रन बनाए।

वहीं जब टेस्ट में शतक की बात आती है तो विराट लंबे समय से शतक नहीं बना पाए हैं। रन मशीन कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे/नाइट टेस्ट मैच में बनाया था। विराट कोहली इस निराशा को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में दूर करना चाहेंगे। अगर वह पहले टेस्ट में रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो अपने नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे।

अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शतक बनाते हैं, तो वह कप्तान के रूप में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकी पोंटिंग के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कुल मिलाकर कप्तान के तौर पर यह विराट कोहली का 42वां अंतरराष्ट्रीय शतक होगा। कप्तान के तौर पर विराट और पोंटिंग के नाम 41-41 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद भारत के लिए कौन ओपनिंग करेगा इस पर असमंजस बना हुआ है। शुभमन पिंडली की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी नेट प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए और वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *