
नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज किंग कोहली ने अपने बल्ले के दम पर पूरी दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। उनकी खतरनाक बल्लेबाजी को देखकर बड़े से बड़े बॉलर्स दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई मैच अपनेदम पर जीते हैं। अब उनके जैसी बल्लेबाजी करने वाला एक स्टार खिलाड़ी इंडिया टीम में आने को बेताब है। जो उनकी तरह ही बल्ले से कहर-ढाता है।
टीम इंडिया में आने को बेताब हैं ये प्लेयर
भारतीय टीम को अपने दम पर Under-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले यश धूल बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके बेट्स से काफी रन निकल रहे हैं। क्रिकेट में सीनियर पदार्पण करते हुए यश धूल ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी-ट्रॉफी ग्रुप एच मैच के प्रथम दिन शतक लगाया, जिसकी मदद से दिल्ली ने 7 विकेट पर 291 रन जोड़े। अपने पहले फर्स्ट श्रेणी मैच में पारी की शुरुआत करते हुए यश ने 150 गेंदों में 18 चौकों की मदद से कुल113 रन बनाए। यश धूल ने शतक जड़कर अपनी मंशा जाहिर की है कि आने वाले टाइम में वह कितने बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी बनने वाले हैं।
भारत ने जीता वर्ल्ड कप
यश धुल इंडिया के लिए अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें कप्तान बने। उनसे पहले, हिंदुस्तान ने मोहम्मद कैफ (2000), Virat Kohli (2008), उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में अंडर-19 World Cup जीता था। इससे पहले एशिया कप में भी यश धूल ने बेहतर खेल का नजारा पेश किया था। उनकी बल्लेबाजी का हर-कोई दीवाना है. यश धूल को बढ़िया बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वह बॉल को बहुत अच्छे से हिट करते हैं।
शानदार फॉर्म में हैं यश धुल
Under19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद शोहरत, दौलत, ध्यान किसी भी यंग की चकाचौंध में खो सकता है, लेकिन यश ढुल इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि एलीट क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी परिश्रम मेहनत करनी पड़ेगी और उनका फोकस खेलपर है। यश धुल ने अपनी मेहनत के दमपर अपना नाम बनाया है। उनके तरकश में हर तरह तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को-तबाह कर सकता है। उनके बल्ले की गूंज पूरी दुनियाभर ने सुनी है। अब वह Team India में आने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बनाने के लिए बेताब हैं।