Monday, June 5Beast News Media

जो रूट के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, हंसते-हंसते लोटपोट हुए रिकी पोंटिंग, वीडियो

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. मैच का लास्ट दिन बाकी है और इंग्लैंड के सामने 386 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बचा है।

लेकिन मैच के चौथा दिन कुछ ऐसा हुआ कि लोग ठहाके मार कर हंस पड़े. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जब बैटिंग कर रहे थे तो उनके प्राइवेटपार्ट में गेंद लग गई। जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी में बहुत दिक्कत आई।

दरअसल, द्वितीय पारी में जब जो रूट बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लिश की टीम मुश्किल में थी। इस बीच जब जो रूट दिन का खेल खत्म होने से पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो बॉल तेजी से उनके प्राइवेट पार्ट में जा लगी। जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगा और वही जमीन पर लेट गया।

थोड़े वक्त के ब्रेक के बाद जोरूट फिर से खड़े हो पाए। इस दौरान एक और मजेदार बात हुई, जब वह अपने गार्ड को एडजस्ट कर रहे थे कि स्पाइडर-कैम जोरूट के पास आ रहा था। उसी टाइम रूट ने कैमरे से दूरजाने को कहा और फिर गार्ड को एडजस्ट किया।

बॉल के प्राइवेट पार्ट पर लगने के बाद जो रूट ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। रूट को लगातार दर्द हो रहा था और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। जो रूट रन लेने के लिए दौड़े तो उनको काफी परेशानी हुई और वे टेढ़े-मेढ़े तरीके से दौड़ने लगे। यह देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

आपको बता दें कि इंग्लैंडटीम यह मैच भी हारने के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *