Wednesday, June 7Beast News Media

जानिए यूएई में होने वाले IPL 2021 पार्ट-2 का पूरा कार्यक्रम

कोविड-19 के कारण आईपीएल 2021 को रोकना पड़ा। अब इसके बचे हुए मैच यूएई में खेले जाने हैं। जानिए यूएई में होने वाले आईपीएल चरण का पूरा शेड्यूल।

IPL 2021 शेड्यूल, मैच का समय, तारीखें: पिछले साल कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में होना था, लेकिन इस साल टूर्नामेंट की भारत में वापसी हुई। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी वायरस ने बायो-बबल को छेद दिया और कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे, आनन-फानन में टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा।

काफी इंतजार और चर्चा के बाद तय हुआ कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच अब यूएई में खेले जाएंगे। यानी पहली बार दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित टी20 लीग का आयोजन दो देशों में किया जा रहा है। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा।

ऐसे समय में आईपीएल 2021 का आयोजन होने जा रहा है, जिसके खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 होना है। टी20 वर्ल्ड कप भी पहले भारत में होना था लेकिन कोविड-19 के चलते इसे यूएई और ओमान में कराने का फैसला किया गया। ऐसे में खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा कि वे टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल के जरिए यूएई के हालात में अभ्यास कर सकेंगे। सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ यूएई पहुंच चुकी हैं।

भारतीय समय के अनुसार बाकी आईपीएल 2021 किस समय शुरू होगा

IPL 2021 में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं और अब 31 मैच बचे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले ये सभी मैच दुबई, अबू धाबी और कुछ मैच शारजाह में खेले जाएंगे। यूएई में होने वाले ये मैच भारतीय समयानुसार रोजाना शाम 7.30 बजे से होंगे, जबकि कुछ दिनों में जब दो मैच खेले जाएंगे, तो दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से होगा। यूएई में खेले जाने वाले चरण में 8 दिनों तक दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

ताजा जानकारी के मुताबिक यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी दर्शक मैदान पर नहीं होंगे। यूएई में कोविड की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, खासकर तब जब आईपीएल खत्म होते ही वहां आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है।

इंग्लैंड से यूएई पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे, लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ के कुछ अन्य सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पांचवां टेस्ट मैच रद्द करना पड़ गया था।

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच रद्द होने के तुरंत बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए यूएई के लिए रवाना हो गए। कुछ टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी थीं। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स यूएई पहुंचने के बाद सबसे पहले अभ्यास करने वालों में शामिल थे। यूएई में आईपीएल के दौरान एक बार फिर बायो-बबल नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *