Wednesday, May 31Beast News Media

क्रिस गेल और धोनी समेत इन खिलाड़ियों का हो सकता है ये अंतिम IPL

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में हर कोई खेलना चाहता है। अभी IPL 2021 के दूसरे चरण का आयोजन UAE में किया जा रहा है। मेगा नीलामी अगले साल यानि 2022 में होने वाली है। 2 नई टीमें आईपीएल से जुड़ने जा रही हैं। 2022 मेगा ऑक्सन में कई खिलाड़ियों का भविष्य तय होगा। वहीं कई खिलाड़ियों का आईपीएल करियर भी खत्म हो जाएगा। आइए आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं। जिनका आईपीएल करियर खत्म हो सकता है।

इमरान ताहिर – इमरान ताहिर के लिए आईपीएल 2021 सीजन आखिरी हो सकता है। चेन्नई (CSK)की टीम ने उन्हें दूसरे चरण के एक भी मैच में मौका नहीं दिया है। 42 साल के इस खिलाड़ी को कोई भी टीम मौका नहीं देना चाहेगी। 2020 सीजन में ताहिर को सिर्फ 3 मैचों में मौका मिला था। वहीं, इस सीजन में उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला है. ऐसे में ताहिर के लिए भी यह आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है।

चेतेश्वर पुजारा– चेतेश्वर पुजारा को (CSK)चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में खरीदा। लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच में मौका नहीं मिला। आपको बता दें, पुजारा टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं। जहां उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहता है। वहीं आईपीएल में बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होते हैं। ऐसे में पुजारा के लिए अगले साल के ऑक्सन में एक टीम उनके साथ होगी। यह कहना थोड़ा मुश्किल है

दिनेश कार्तिक – (KKR)कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 36 साल के हो गए हैं। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी साफ नजर आ रही है. वह एक मैच में रन बनाता है। फिर कुछ मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते। ऐसे में कोलकाता की टीम इस खिलाड़ी को रिटेन करेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी। कमेंटेटर के तौर पर कार्तिक ने भी नई पारी की शुरुआत की है। ऐसे में उनके लिए भी यह आखिरी सीजन हो सकता है।

MS धोनी – (CSK) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला पिछले दो सीजन से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में केवल 52 रन बनाए हैं। वहीं, 2020 सीज़न में उनके बल्ले से 14 मैचों में केवल 200 रन बने थे। उनकी फॉर्म खराब होती जा रही है। वहीं पहले की तरह धोनी बड़े शॉट भी नहीं खेल पा रहे हैं. धोनी की उम्र भी 40 साल की हो गई है। ऐसे में यह आईपीएल धोनी का आखिरी साबित हो सकता है।

क्रिस गेल – ( PBKS) 42 साल के हो चुके क्रिस गेल फिलहाल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम उन्हें अगले साल होने वाले मेगा ऑक्सन में बरकरार रखेगी। गेल पहले की तरह अपनी बल्लेबाजी में असर नहीं छोड़ पा रहे हैं. लंबे छक्के लगाने वाला यह खिलाड़ी अब बल्लेबाजी के दौरान काफी संघर्ष करता नजर आ रहा है. आईपीएल के दूसरे चरण में गेल को दो मैचों में मौका मिला। लेकिन दोनों मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि गेल का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।

हरभजन सिंह – (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। उन्हें कोलकाता की टीम ने 2 करोड़ में खरीदा। 41 साल के हो चुके हरभजन को आईपीएल के दूसरे चरण में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. माना जा रहा है कि कोलकाता अगले सीजन से पहले हरभजन को रिलीज कर देगी। उनकी उम्र को देखते हुए कोई भी टीम अगले साल की नीलामी में उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी। ऐसे में इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर खत्म हो गया है.

अमित मिश्रा– (DC) दिल्ली कैपिटल्स के इस स्पिन गेंदबाज को दूसरे चरण में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. आईपीएल में 166 विकेट लेने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी के साथ सबसे बड़ी समस्या उसकी उम्र है। अमित 38 साल के हैं। उनकी फिटनेस भी उनका ज्यादा साथ नहीं देती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 का सीजन अमित के लिए आखिरी सीजन हो सकता है। बता दें, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 166 विकेट लिए हैं। वहीं लसिथ मलिंगा पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 170 विकेट हैं।

केदार जाधव – (SRH) सनराइजर्स हैदराबाद के 36 वर्षीय बल्लेबाज केदार जाधव पिछले तीन आईपीएल सीजन से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और 13.75 की औसत से केवल 55 रन ही बना पाए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 और 2019 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 2020 सीज़न में उन्होंने 8 मैचों में 62 रन बनाए। वहीं 2019 सीजन में इस खिलाड़ी के बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ 169 रन बने थे.

केदार की उम्र भी 36 साल हो गई है। ऐसे में उनके प्रदर्शन और उनकी उम्र को देखते हुए कोई भी टीम इस खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *