Wednesday, May 31Beast News Media

कायरन पोलार्ड ने दी Team India को टेंशन, वेस्टइंडीज कप्तान के कारण दो भारतीय खिलाड़ी चोटिल

टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी। भारत दौरे पर वेस्टइंडीज टीम की यह लगातार चौथी बार हार है। इस मैच में इंडिया टीम के लिए लगभग सब कुछ ठीक रहा। हालांकि इसके बावजूद मैच के दौरान दो ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने Team India को जरूर कुछ तनाव दिया होगा। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय टीम को ये टेंशन देने का काम किया, जिसके दो दमदार शॉट्स ने भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को चोटिल कर दिया है।

टीम इंडिया के ये दो प्लेयर हैं जो किरोन पोलार्ड के निशाने पर आए हैं- तेज गेंदबाज दीपक चाहर तथा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर। पोलार्ड ने इस मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और मात्र24 रन ही बना सके, लेकिन इस छोटी सी पारी ने इंडिया को तनाव में डाल दिया। वेस्टइंडीज की पारी के अंत में कीरोन पोलॉर्ड ने दो ऐसे शॉट खेले, जिन्हें रोकने की कोशिश में अय्यर और चाहर चोटिल हो गए। पहले 17वें ओवर में पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन की तरफ जबरदस्त शॉट खेला, जहां वेंकटेश अय्यर तैनात थे, लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि अय्यर के हाथ से फिसलकर बाउंड्री के पार चली गई। दूसरी ओर गेंद चार रन पर चली गई और यहां वेंकटेश्व दर्द से कराहते नजर आए।

मैदान से बाहर चले गए चाहर

वेंकटेश के बाद दीपक की बारी थी, जो उन्नीसवें ओवर में पोलार्ड के शॉट के निशाने पर आए। उन्नीसवें ओवर में पोलार्ड ने भुवनेश्वर कुमारकी गेंद पर शॉट खेला, लेकिन स्क्वेयर लेग पर तैनात दीपक ने उसे रोकने की कोशिश की। दीपक के हाथ लगने से बॉल बाउंड्री की तरफ नहीं गई, बल्कि गेंद उनके दाहिने हाथ में लगी। वह भी दर्द सेपरेशान दिखे और मैदान से बाहर चले गए। इस वजह से वह अपना कोटा पूरा नहीं कर पाए और सिर्फ तीन ओवर ही करवा पाए।

वेंकटेश ने की बल्लेबाजी, लेकिन खतरा बरकरार

वेंकटेश हालांकि बल्लेबाजी के लिए उतरे और अपनी 13 बॉल की पारी में नाबाद 24 रन बनाए। वेंकटेश ने आखिरकार छक्का लगाकर टीम-को जीत दिला दी। हालांकि, फिलहाल दोनों की चोट की स्थिति पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों की स्कैनिंग की जाएगी और उसके बाद ही पता चलेगा कि वो आगे श्रृंखला में खेल पाएंगे या नहीं। सीरीज का दितीय मैच 18 फरवरी को होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *