Wednesday, June 7Beast News Media

इस Team India के बल्लेबाज के मुरीद हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री, बताया डिविलियर्स जैसा धाकड़

नई दिल्ली: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं। हाल ही में शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। रवि शास्त्री ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव में मैदान के चारों तरफ शॉट-खेलने की शानदार क्षमता है। वे ‘सूर्य नमस्कार’ के पात्र हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव (SKY) अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाकर वापसी की।

शास्त्री ने की इस Team India के बल्लेबाज की तारीफ

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘सूर्यकुमार जिस तरह के शॉट खेलते हैं, ये एबी डिविलियर्स अपने जमाने में किया करते थे। उनके जैसा प्लयेर आपको क्रिकेट में नहीं मिलेगा। वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप भी सूर्यकुमार यादव से प्रभावित हुए और उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी बताया।

बिशप ने भी बताया बेस्ट

बिशप ने ट्विटर पर लिखा, “सूर्यकुमार यादव के पास या तो हर बॉल पर तीन शॉट लगाने का विकल्प है या उन्हें पता है कि बॉलर क्या फेंकने वाला है।” लगातार चार मैच हारने के बाद, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली MI टीम अब बुधवार को अपने अगले आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

सूर्यकुमार यादव बहुत खतरनाक बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव जैसा प्रतिभाशाली बैट्समैन मैदान के चारों ओर कई शॉट खेलने और रन बनाने की कला जानता है। सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लयेर कहा जाता है। सूर्यकुमार यादव में इनिंग को संभालने के साथ-साथ मैच खत्म करने की दोहरी क्षमता है। सूर्यकुमार यादव को Team India का एबी डिविलियर्स कहा जाता है। सूर्यकुमार यादव जैसा प्रतिभाशाली बैट्समैन भी साझेदारी में मदद कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *