Wednesday, June 7Beast News Media

इन 3 वजहों से सबसे आगे हैं राहुल-हार्दिक की टीमें, मिल चुका आईपीएल 2022 प्लेऑफ का टिकट

आईपीएल-2022 अपने आखिरी चरण में है। आईपीएल दुनियाभर की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। दर्शकों को यहां हर दिन ब दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल-2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके तीन महत्वपूर्ण कारण हैं।

दोनो टीमों के पास है बेहतरीन कप्तान

गुजरात और लखनऊ के पास बहुत ही बेहतरीन कप्तान हैं, जो आगे से टीम का नेतृत्व करते हैं। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिए 10 मैचों में 333 रन और चार विकेट चटकाए हैं। वह गेंदबाजी में काफी बदलाव करते हैं। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने आईपीएल-2022 में अपना क्लासिक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। राहुल ने आईपीएल सीजन 2022 के 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। वह लखनऊ की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लयेर हैं। हार्दिक और केएल ने बल्लेबाजी से अपनी-अपनी टीमों को एक नई ऊर्जा दी है।

गेंदबाजी है मजबूत पक्ष

गुजरात और लखनऊ दोनों के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं। भारतीय पिचें हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार रही हैं। दोनों टीमों के पास इन पिचों पर कहर–ढाने के लिए बेहतरीन गेंदबाज हैं। गुजरात के पास T-20 क्रिकेट के दिग्गज राशिद खान एवं जयंत यादव हैं। वहीं, लखनऊ के पास रवि बिश्नोई हैं। तेज गेंदबाजी में इन टीमों के पास मोहम्मद शमी, अवेश खान, जेसन होल्डर और लॉकी फर्ग्यूसन हैं। इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

गुजरात टाइटंस ने अपने ज्यादातर मैच आखिरी के ओवरों में जीते हैं। टीम के पास डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के रूप में बेहतरीन फिनिशर खिलाड़ी हैं, जो हारे हुए मैच को पलटने में माहिर हैं। राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 के नौ मैचों में 179 रन बनाए हैं। वहीं, डेविड मिलर ने आईपीएल-2022 के नौ मैचों में 275 रन बनाए हैं। ये दोनों ही क्रम में नीचे आने और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। लखनऊ सुपरजोइंट्स (LSG) की टीम में जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *