Thursday, June 1Beast News Media

इन तीन कारणों से लखनऊ को मिली आरसीबी के हाथों हार, विलेन की भूमिका में दिखे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच लीग चरण का 31वां मैच नवी मुंबई के डीवाई-पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चैलेंजर्स बेंगलोर ने एलएसजी को 18 रन से हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की। आरसीबी अब अंक तालिका में 10 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर आ गई है।

लखनऊ (LSG) ने टॉस जीतकर फर्स्ट गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिससे खराब शुरुआत के बावजूद RCB टीम ने स्कोरबोर्ड पर 183 रन बनाए और लखनऊ को 184 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।

जिसका पीछा करते हुए LSG 18 रन से चूक गई और मैच हार गई। लखनऊ सुपरजायंट्स की इस सीजन में यह तीसरी हार है। तो आइए जानते हैं उन तीन बड़े प्रमुख कारणों के बारे में जिनकी वजह से लोकेश राहुल की लखनऊ को आरसीबी के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा।

1. बढ़िया शुरुआत के बाद भी लगातार विकेट लेने में रहे असफल

आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार तरीके से मैच की शुरुआत की थी। लखनऊ ने पारी के शुरू ही ओवर में रॉयल चैलेंजर्स के ओपनर और रन मशीन विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया था।

टीम के पास आरसीबी पर दबाव बनाने का बढ़िया मौका था। टीम ने 50 रन के अंदर आक्रामक इनिंग खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी डग आउट पर वापस भेज दिया।

लेकिन उसके बाद LSG समय पर विकेट नहीं ले सका और न ही रनों को रोक सका। जिसका नतीजा यह हुआ कि लखनऊ टीम के सामने बेंगलोर ने पहाड़ जैसा लक्ष्य लगा दिया। सुपर जायंट्स बढ़िया शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही। समय पर विकेट न लेना इस मैच में टीम के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम रही।

2. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ा भारी

RCB के खिलाफ, लखनऊ सुपरजायंट्स के टीमप्रबंधन ने बल्लेबाजी क्रम में बहुत सारे बदलाव किए जो टीम के लिए ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुए। जिसका नतीजा यह हुआ कि अंत में टीम को पराजय का ही सामना करना पड़ा।

LSG ने खासतौर पर अपने मिडिल क्रम में काफी बदलाव किए, जहां उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दीपक हुड्डा को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए था, उन्होंने वहां क्रुणाल पांड्या को भेजा। हालांकि क्रुणाल ने बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन इस वजह से पूरा मध्यक्रम खराब हो गया। क्रुणाल के बाद आया कोई भी प्लयेर मैच पर अपनी छाप नहीं छोड़ सका।

जबकि हुड्डा के आउट होने के बाद, मार्क्स स्टोइनिस या जेसन होल्डर जैसे तेज-हिटर को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था, टीम ने युवा आयुष बडोनी को भेजा। ये निर्णय टीम के हित में नहीं गए जिसके कारण LSG लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर पाई।

3. रवि बिश्नोई पर निर्भर होना पड़ा भारी


आपको बता दें कि नई फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई पर काफी विश्वास दिखाया था, जिन्होंने आईपीएल-2022 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था और उन्हें 4 Crore रुपये की मोटी रकम देकर ड्राफ्ट किया था।

रवि बिश्नोई लखनऊ सुपरजोइंट्स के अहम खिलाड़ी हैं और टीम भी उनकी जादुई बॉलिंग पर काफी निर्भर है। लेकिन किसी भी गेंदबाज के लिए हरदिन एक जैसा नहीं होता। ऐसे में चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रवि बिश्नोई का एक भी दिन नहीं रहा। जिससे टीम को काफी नुकसान हुआ।

बिश्नोई ने बैंगलोर के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 11.75 की बहत खराब इकॉनमी- रेट से गेंदबाजी करते हुए 47 रन दिए और साथ ही उन्हें एक भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। जिसका असर सीधे तौर पर LSG की गेंदबाजी पर देखने को मिला। मैच के दौरान रवि की बहत खराब गेंदबाजी से टीम काफी निराश हुई थी। ऐसे में बिश्नोई का खराब प्रदर्शन भी RCB के खिलाफ लखनऊ की हार का मुख्य कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *