
क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। पिछली कुछ पारियों में रन नहीं बनाने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय कप्तान आज एक नहीं बल्कि चार उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इसमें से एक रिकॉर्ड ऐसा होगा जो आज से पहले किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया है. वह लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अब तक काफी रोमांचक रहा है. भारत पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर सिमट गया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने 432 रन बनाकर 354 रनों की बड़ी बढ़त ले ली। इंग्लैंड के प्रशंसक यह मान रहे थे कि टीम इंडिया दूसरी पारी में भी घुटने टेक देगी, लेकिन बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। तीसरे दिन भारत ने दो विकेट पर 215 रन बनाए थे और इंग्लैंड की बढ़त 139 रन पर सिमट गई थी।
विराट पर होगी सबकी निगाहें
आज 11 रन बनाकर विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन ने 664 मैचों में कुल 34,357 रन बनाए जबकि राहुल द्रविड़ ने 509 मैच खेलकर 24,208 रन बनाकर अपने करियर का अंत किया।
71वीं सदी से 55 रन दूर
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन विराट दूसरी पारी में 45 रन बनाकर नाबाद लौटे। चौथे दिन 55 रन बनाकर वह 50 पारियों के शतक के सूखे को खत्म कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक हैं, जिनकी बराबरी कोहली कर सकते हैं।
विदेशी धरती पर 4000 टेस्ट रन
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन 69 रन के साथ कोहली विदेशी धरती पर 4,000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। कोहली के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह एक बड़ी सफलता होगी। अभी उनके खाते में 3931 रन हैं और इस पारी के दौरान वह 4000 टेस्ट रन तक पहुंच सकते हैं।
इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन
कोहली के नाम इंग्लैंड में अब तक खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 898 रन हैं। अगर वह 102 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।