
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आज टीम इंडिया ना खेलने के बाद भी मैच में होगी। क्योंकि आज जब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे तो टीम इंडिया की किस्मत भी इस मैच में कूद जाएगी। जब भी टीम का झुकाव किसी भी टीम की ओर होगा, वही बदलाव इंडिया टीम के भाग्य में देखने को मिलेगा।
ऐसा करने के लिए अफगानिस्तान को कीवी टीम की कमजोर नब्ज मिल गई है, जिस पर वह आज जोरदार प्रहार करती नजर आएगी। टी20 क्रिकेट में यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमों को सिर्फ वनडे में एक-दूसरे से भिड़ने का अनुभव रहा है। ये दोनों टीमें 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ चुकी हैं। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों आपस में भिड़ते नजर आएंगे। अब जब विरोधी नया हो, पहली बार उसका सामना कर रहा हो, तो जीत का फॉर्मूला खोजना होगा। अफगानिस्तान ने कमजोर कड़ी का पता लगाकर ऐसा ही किया है।
अफगानिस्तान ने पकड़ी न्यूजीलैंड की कमजोर कड़ी
कीवियों की वो कमजोर नब्ज क्या है जिस पर आज अफ़ग़ानिस्तान की टीम हमला करेगी, अब बस इतना समझ लीजिए। दरअसल, यह कीवी टीम के बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट से जुड़ा है। टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट काफी अहम होता है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में कीवी टीम के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट बुझ गया है। खासकर स्पिन के खिलाफ, इससे भी ज्यादा जो अफगानिस्तान की ताकत है। मार्टिन गप्टिल को छोड़कर, न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज ने स्पिन के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में 130 से ऊपर का स्ट्राइक रेट नहीं दिखाया है। स्पिनर के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल का स्ट्राइक रेट 134.09 का है। वहीं, बाकी कीवी टीम बल्लेबाजों की स्ट्राइक सिर्फ 111 या उससे कम है। जाहिर है अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी यानी राशिद, नबी और मुजीब की नजर इस पर होगी।