Tuesday, June 6Beast News Media

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मुंबई इंडियंस के फ्लॉप शो ने हर क्रिकेट फैन को निराश किया। अब यह MI फ्रेंचाइजी अगले साल होने वाली मेगा ऑक्शन की तैयारी कर रही है। टीम के मालिकों को अब यह तय करना है कि किन खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा जाएगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाना है।

मुंबई में रिटेंशन के लिए ये है 3 नाम!

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस के ध्यान में शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो फ्रेंचाइजी बरकरार रखने के मूड में हैं, जिससे कोई स्टार खिलाड़ी निराश हो सकता है।

MI अपने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नीलामी पूल में वापस भेज सकती है क्योंकि 5 बार के चैंपियन ने कमोबेश उन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जिन्हें वह 2022 सीज़न के लिए बनाए रखेंगे। पंड्या भले ही मुंबई के ‘कोर’ प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर हों क्योंकि वह पिछले कुछ समय से सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

आरटीएम कार्ड मिलने की उम्मीद

खिलाड़ियों को रिटेन करने के मुद्दे से जुड़े इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास मैच का अधिकार है (RTM यानी किसी खिलाड़ी को दूसरी टीम की बोली के बराबर राशि का हक देने का अधिकार) फॉर्मूला।

इन खिलाड़ियों को मुम्बई में रिटेन किया जाएगा

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रोहित शर्मा और भारतीय टीम के टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी पहली पसंद होंगे। कीरोन पोलार्ड टीम की तीसरी पसंद होंगे। मुम्बई इंडियंस टीम की ताकत प्रदर्शन में निरंतरता है, जिसमें ये तीनों ही उनके स्तंभ हैं।

सूर्य-ईशान को भी मिल सकता मौका

इस अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा हालात में पंड्या के टीम में बने रहने की संभावना 10 फीसदी से भी कम है। हां, वह टी-20 WC के अगले कुछ मैचों में सभी से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन फिर भी टीम में उनके लिए संभावनाएं कम हैं। अगर चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाता है या एक आरटीएम होता है तो सूर्यकुमार यादव औरर किशन उस जगह के प्रवल दावेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *