Wednesday, June 7Beast News Media

आईपीएल 2022 में नजर नहीं आएंगे ये धाकड़ खिलाड़ी? खत्म हो सकता है सुनहरा करियर

नई दिल्ली: आईपीएल विश्व में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। सभी खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं। आईपीएल रिटेंशन कम्पलीट हो गया है। कई शानदर खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों को कोई नहीं खरीद सकता, क्योंकि इन प्लयेर को बल्ले और गेंद किसी में भी कुछ खास नही कर सके। इस वजह से ये धुरंधर खिलाड़ी अगले सीजन आईपीएल में नजर नहीं आ सकते हैं

1. दिनेश कार्तिक

कभी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कार्तिक ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए सतरह मैचों में 223 रन बनाए हैं। वह पूरे आईपीएल के सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। डीके ने केकेआर की कप्तानी बोचो बीच में ही छोड़ दी थी ताकि वह अपने खेल पर ध्यान दे सकें, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। कार्तिक इंडिया टीम के लिए तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब वह छत्तीस वर्ष के हो गए हैं। कई क्रिकेटर इनके जैसे उम्र में संन्यास ले लेते हैं। ऐसे में शायद ही कोई टीम उन्हें IPL मेगा ऑक्शन में शामिल करे। कोलकाता फ्रेंचाइजी की टीम ने उन्हें इस वर्ष रिटेन नहीं किया है।

2. सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना शुरू से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। इंडीयन प्रीमियर लीग 2021 में रैना अपनी लय में बिल्कुल भी नहीं दिखे। उनका बल्ला बहुत खामोश रहा। रैना ने आईपीएल 2021 के बारह मैचों में सिर्फ 160 रन बनाए हैं। पिछले सीजन के फाइनल में एमएस धोनी ने उन्हें टीम की प्लेइंग ग्यारह में जगह नहीं दी थी। उनकी उम्र का असर उन पर भारी पड़ना शुरू हो गया है। अब फील्डिंग में भी सुरेश फुर्ती नहीं दिखा पा रहे हैं। चेन्नई की टीम ने उन्हें इस वर्ष रिटेन नहीं किया है।

3. केदार जाधव

केदार जाधव 2010 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं। आईपीएल में केदार का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का था। केदार वर्ष 2018 से 2020 तक चेन्नई फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेले, जिसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2021 में खरीदा, लेकिन वह उम्मीदों पर पानी फेर दिए। IPL-2021 में केदार ने छः मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। केदार की उम्र भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में उनकी उम्र और पेंतीस वर्ष की फॉर्म को देखते हुए कोई भी टीम उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी। शायद ही कोई फ्रेंचाइजी टीम उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदने में दिलचस्पी दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *