
IPL NEWS : आकाश चोपड़ा ने अगले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर्स की कप्तानी पर बड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी को अगले सीजन की नीलामी में कप्तानी के लिए एक खिलाड़ी खरीदना पड़ सकता है क्योंकि देवदत्त पडिक्कल कप्तान कैसे साबित होंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
दरअसल, टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ऐलान किया है कि इस सीजन के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर्स (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा है कि वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे लेकिन कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में अब आरसीबी के सामने दुविधा खड़ी हो गई है कि वह किसे कप्तान बनाए. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी बूढ़े हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल कप्तानी कर सकते हैं या नहीं ये कोई नहीं जानता।
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा से एक फैन ने पूछा कि अगले साल आरसीबी का कप्तान किसे बनाया जा सकता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “यह बहुत कठिन सवाल है। हमने अभी तक देवदत्त पडिक्कल की कप्तानी नहीं देखी है। इसलिए कोई नहीं जानता कि वह कप्तान कैसे होंगे। मौजूदा खिलाड़ियों में सिर्फ देवदत्त पडिक्कल ही लगते हैं। एक विकल्प लेकिन उसकी क्षमता के बारे में कोई नहीं जानता।”
आकाश चोपड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर्स को नीलामी के दौरान किसी खिलाड़ी को खरीदना पड़ सकता है ताकि वे उसे कप्तान बना सकें। उन्होंने आगे कहा,
“क्या दिल्ली कैपिटल्स (DC) श्रेयस अय्यर को छोड़ देगी, वह कप्तानी का विकल्प हो सकता है। क्या केएल राहुल पंजाब (PBKS) के साथ बने रहेंगे? अगर उन्हें रिलीज किया जाता है, तो वह भी एक विकल्प हो सकते हैं। साथ ही मयंक अग्रवाल। और अगर आर अश्विन को रिलीज किया जाता है, तो वह कप्तान भी बन सकते हैं।”
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर्स (RCB) की ओर से खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी केएल राहुल का नाम सुझाया था। उन्होंने कहा था कि आरसीबी नीलामी में केएल राहुल को खरीदेगी और उन्हें कप्तान बना सकती है।