
क्रिकेट के मैदान पर अपनी जादुई गेंदबाजी से चकाचौंध करने वाले स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को इस वर्ष आईपीएल की ‘मेगा नीलामी’ के दौरान एक भी खरीदार नहीं मिला। इस वजह से इस बार वह इस बड़े से टूर्नामेंट से गायब हैं। लेकिन, आईपीएल-2022 का हिस्सा नहीं होने की वजह से वह लगातार इससे जुड़े हुए हैं और इस पर फैन्स के बीच खुलकर अपना राय दे रहे हैं। हाल ही में अमित मिश्रा ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए चैन्नई सुपरकिंग्स को ट्रोल किया है। इसका अंदाजा आप उनके ताजा ट्वीट को देखकर लगा सकते हैं।
उम्र को लेकर दिग्गज ने किया सीएसके को ट्रोल
39 वर्ष के हो चुके अमित मिश्रा भले ही इस साल आईपीएल-2022 का हिस्सा नहीं रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति देखी जा सकती है। इसके जरिए वह न सिर्फ अपने प्रशंसक का मनोरंजन कर रहे हैं, साथ ही फैन द्वारा पूछे जा रहे सवालों का भी अपने अपने अंदाज में जवाब दे रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स को ट्रोल किया है। दरअसल, एक शख्स ने इस गेंदबाज से चेन्नई टीम से जुड़ने का अनुरोध किया था। फिर इस फैन की रिक्वेस्ट का मजाकिया अंदाज में क्या रिप्लाई आया Amit Mishra ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सॉरी फ्रेंड, मैं अभी इसके लिए दो साल छोटा हूं।’
Sorry mate, Still two years younger for it. https://t.co/9rCi5SFIz8
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 8, 2022
आईपीएल में शानदार हैं आमित मिश्रा के आंकडे़
आपको बता दें कि हाल ही में अमित मिश्रा का किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल गया है। इसे अब तक तीन हजार से ज्यादा रीट्वीट तथा 27 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ‘डैडी-आर्मी’ के नाम से भी लोगों के बीच मशहूर है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि यह फ्रेंचाइजी यंग खिलाड़ियों से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेलती है।
इतना ही नहीं टीम के स्क्वायड की औसत उम्र भी 30 साल से ज्यादा की ही है। वहीं अगर अमित मिश्रा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस दिग्गज गेंदबाज के आंकड़े काफी बढ़िया हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में थर्ड नंबर पर हैं और वह इस टूर्नामेंट के दिग्गज खिलाड़ी हैं।