
युवराज सिंह की तरह अब एक और बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड बना लिया है. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं।
नई दिल्ली: युवराज सिंह का एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड क्रिकेट को फॉलो करने वाले हर फैन के जेहन में ताजा होगा। टीम इंडिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने उनके जैसा यह कारनामा किया है। लेकिन इसी बीच एक और खिलाड़ी ने एक ओवर में 6 छक्के लगा दिए हैं।
अब इस खिलाड़ी ने लगाए 6 छक्के
युवराज सिंह की तरह, भारतीय मूल के बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा, जो अब अमेरिका के लिए खेलते हैं, ने पिछले दिनों पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ एक ही ओवर की 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के लगाए। जसकरण के हर छक्के में युवराज सिंह की बल्लेबाजी की झलक दिखाई दी जिसके लिए वह जाने जाते थे। जसकरण ने तीनों स्टंप्स को छोड़ते हुए एक छक्का भी लगाया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें खुद पर कितना भरोसा था।
तेज पारी खेली
युवराज सिंह की क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर याद दिलाने वाले बल्लेबाज जसकरण ने इस मैच में शानदार पारी खेली. जसकरण के बल्ले से निकला हर छक्का लंबा और आसमानी था। जसकरण ने महज 124 गेंदों में 16 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 173 रन की नाबाद पारी खेली. खास बात यह है कि इस पारी में उन्होंने केवल चौकों और छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। इतना ही नहीं जसकरण अमेरिका की ओर से वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
Jaskaran Malhotra joins an elite club among the likes of #YuvrajSingh and #Gibbs following this mammoth display with the bat! 🔥
Watch full highlights from #BilateralSeries on #FanCode 👉 https://t.co/NhBMDC1MiN@usacricket @Cricket_PNG pic.twitter.com/7tQLgYdFbD
— FanCode (@FanCode) September 9, 2021
बहुत कम बल्लेबाज़ लगातार 6 छक्के लगा पाए हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बहुत कम बल्लेबाजों के नाम होता है। 2007 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इसके बाद युवराज सिंह ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी 2021 में ही श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।